अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के नाम पर समाज से कोई भी धन संग्रह नहीं किया जा रहा हैं – मिलिंद परांडे

उत्‍तराखण्‍ड देहरादून नई दिल्ली राष्ट्रीय हरिद्वार

हरिद्वार/रांची (विशेष संवाददाता) – विश्व हिन्दू परिषद ने श्रीराम मंदिर के नाम पर आम जनता से धन संग्रह करने वालों से सतर्क रहने की अपील की है। विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या से संबद्ध प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अलग समिति बनाकर व रसीद छपवाकर धन संग्रह करने की अनुमति किसी को भी नहीं दी गई है। विश्व हिन्दू परिषद परिषद की जानकारी में आया है कि निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर के नाम पर अवैध चंदा उगाही का खेल चल रहा है।

कुछ लोग प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित फर्जी रसीदें छपवाकर धन उगाही में लग गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर कोई धन संग्रह नहीं किया जा रहा है। यदि कोई इस नाम पर पैसे मांगता है और रसीद देने की बात कहता है तो वह पूरी तरह से गलत है।

मिलिंद परांडे ने कहा कि अयोध्या से सभी राज्यों में भेजे गए पूजित अक्षत लेकर 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे। आम जनमानस को प्राण प्रतिष्ठा के दिन स्थानीय मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने का निमंत्रण भी देंगे। साथ ही 22 जनवरी के बाद अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के लिए पहुंचने का भी आग्रह करेंगे। इन सभी अवसरों पर किसी से कोई राशि नहीं ली जाएगी।

मिलिंद परांडे ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन भारत सहित विश्व के 50 से अधिक देशों में जहां भी विश्व हिन्दू परिषद की संगठन समिति है, वहां कार्यक्रम का आयोजन होगा। भारत में भी पांच लाख मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य रखा है।

Vishwa Hindu parishad news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *