अविस्मरणीय होगा अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह : दत्तात्रेय होसबाले

उत्‍तराखण्‍ड देहरादून नई दिल्ली राष्ट्रीय हरिद्वार

देहरादून (विशेष संवाददाता) – 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाला श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रत्येक हिंदू के लिए अविस्मरणीय होगा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भी इस आयोजन को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने यह बात देहरादून में प्रांत स्तर के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहीं। तीन दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड आए दत्तात्रेय होसबोले ने बैठक में परिवार प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी एवं नागरिक कर्तव्यबोध पर पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने देशभर में गांव-गांव में शाखा के माध्यम से आम जनमानस को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जोड़ने पर भी जोर दिया।

सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के साथ तिलक रोड स्थित प्रांत कार्यालय में बैठक की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से वर्ष 2025 में 100वें स्थापना दिवस तक विभिन्न लक्ष्यों पर कार्य किया जा रहा है। सामाजिक जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर सघन कार्य करते हुए देशभर में एक लाख से अधिक गांवों तक शाखा के माध्यम से संपर्क करने की योजना है। उत्तराखंड में भी प्रत्यक्ष शाखा के माध्यम से सभी गांवों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बैठक में इन्हीं बिंदुओं को लेकर पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया।

अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भी बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। आगामी 15 जनवरी तक प्रत्येक गांव, नगर से लेकर खंड तक, घर-घर अक्षत एवं श्रीराम का चित्र तक पहुंचाने की मुहिम चलाई जाएगी। इस अवसर पर सरकार्यवाह ने प्रांत कार्यालय में प्रबुद्धजनों से भी मुलाकात की। आज सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले जीएमएस रोड स्थित चौधरी फार्म हाउस में होने वाले परिवार मिलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

Rss news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *