मिशन–2024 का आगाज शुरू, अब एकजुटता की जरूरत – स्वामी यतीश्वरानंद

उत्‍तराखण्‍ड उत्तराखण्ड सरकार के उल्लेखनीय कार्य जनसमस्या और समाधान सामाजिक चेतना कार्यक्रम हरिद्वार

हरिद्वार (पंकज चौहान) – आज हर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए हर प्रकार का विकास कार्य हो रहा है। शिक्षा, चिकित्सा, खेलों के लिए हर संभव काम हुए हैं और अनेकों काम सुचारू है, यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जिला पंचायत की ओर से क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए कही।

ग्राम इक्कड़ में जिला पंचायत की ओर से संत शिरोमणि श्री गुरू रविदास के नाम पर और चिट्टी कोठी में श्री गुरू गोविंद सिंह के नाम पर प्रवेश द्वार का शिलान्यास हुआ। इस अवसर पर ब्लॉक बहादराबाद की ओर से चिट्टीकोठी श्मशान घाट, ग्राम अम्बूवाला के श्मशान घाट में कार्यों का शुभारंभ भी हुआ। जिला पंचायत सदस्य सविता के प्रस्तावों का शिलान्यास पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के साथ ग्रामों के जनप्रतिनिधियों ने किया।

विकास कार्यों के शुभारंभ अवसर पर स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पिछले दस सालों में केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं। अब मिशन—2024 का आगाज हो चुका है और भाजपा के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी है कि उन विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाए। जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बीच पहुंचकर उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के बारे में बताना है, ताकि वे मिशन—2024 में अपनी समुचित भागीदारी निभा सके।

भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य सुचारू रहें, इसके लिए देश में भाजपा की सरकार जरूरी है। इसके लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। जिला पंचायत सदस्य सविता और उनके प्रतिनिधि अरविंद कुमार ने सभी का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, जिला महामंत्री आशु चौधरी, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल, प्रतिनिधि अरविंद कुमार, संजय सरदार, मास्टर धर्मेंद्र चौहान, ऋषिपाल कश्यप, गुरबाज सिंह, सचिन चौहान, सरदार करण सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी, सतीश प्रधान, सौरभ शर्मा, रविदास महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा संजय, बृजमोहन पोखरियाल, जिला पंचायत सदस्य अंकित कश्यप, ग्राम प्रधान राजेश वर्मा, ग्राम प्रधान मनीष कुमार, ग्राम प्रधान सचिन, चौधरी सत्य कुमार, उप प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान, डॉक्टर मुबारिक अली, साहब सिंह, लखबीर, रविप्रीत, रंजीत सिंह, बलबीर सिंह, सेवा सिंह, सुरजीत सिंह, सुरेश चौहान, प्रशांत कुमार, संदीप कुमार के साथ अनेक कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *