अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की दो दिवसीय प्रांतीय कार्यसमिति का आयोजन 12 व 13 जनवरी को अलीगढ़ होटल क्लार्क इन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें बदायूं विधायक महेश चंद्र गुप्ता को राष्ट्रीय सलाहकार समिति का सदस्य तथा लखनऊ के भाजपा नेता व मऊ जनपद के निवासी विशाल जायसवाल को फेडरेशन का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष (युवा) की घोषणा हुई। दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति में प्रदेश भर में वैश्य समाज के लगभग सभी बड़े चेहरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। प्रदेश अध्यक्ष और लखनऊ से विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि वैश्य समाज को गौरव की अनुभूति होनी चाहिए कि आज उत्तर प्रदेश में वैश्य समाज से लगभग 35 विधायक, एमएलसी तथा कई राज्यमंत्री एवं दर्जाप्राप्त मंत्री समाज में अपनी सेवा दे रहे हैं। आज जब देश पुनः विश्व गुरु बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है तो इसमें वैश्य समाज का बहुत बड़ा योगदान है। प्रदेश प्रभारी कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि वैश्य समाज पर आदिकाल से जनता का भरोसा स्थापित है। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने “संघे शक्ति कलियुगे“ का नारा देकर बताया कि समाज और संगठन में एकता लाकर ही हम अपने समाज का मान सम्मान सुरक्षित कर समाज के लिए कुछ बड़ा कर सकते हैं। बैठक में इन दो प्रमुख घोषणाओं के साथ अन्य तमाम प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुए। कार्यसमिति में मुख्यतः अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, राष्ट्रीय महामंत्री राजीव मित्तल, कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरज बोरा, प्रदेश प्रभारी कपिल देव अग्रवाल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, विधायक रमेश जायसवाल, विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विधायक संजीव अग्रवाल, अलीगढ़ विधायक मुक्ता राजा, मेयर प्रशांत सिंहल विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, व्यापारी कल्याण बोर्ड अध्यक्ष रविकांत गर्ग, विमला बाथम महिला कल्याण बोर्ड, महिला अध्यक्ष मिथिलेश अग्रवाल, युवा अध्यक्ष अमित वार्षेण्य, युवा कार्यकारी अध्यक्ष विशाल जायसवाल रहे।