योजनाओं के प्रचार प्रसार करने गांव गांव पहुंची वीडियो वैन

उत्‍तराखण्‍ड हरिद्वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लांच की गई लाभकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार की वीडियो वैन गांव गांव पहुंच रही है। बुधवार को मोदी की गारंटी वैन लालगंज विकासखंड के सैमसी और रानीपुर गांव पहुंची जहां ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने उसका भव्य स्वागत किया। सैमसी गांव के कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुशील शुक्ला ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में विकास के रूप में देश में जो परिवर्तन आया है, उससे दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा हैऔर यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों के चलते ही संभव हो चुका है ।मोदी के प्रयासों से अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण की धूम पूरे विश्व में गूंज रही है ।आज 25 करोड लोग गरीबी से बाहर निकले हैं ।जनधन खाते खुलवाकर नरेंद्र मोदी ने गरीबों का हक़ लूटने वालों की दुकान बंद कर दी है ।कार्यक्रम में भाजपा नेता ने सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी को आगे आकर योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने योजनाएं गांव गरीब के लिए लांच किया है। इस अवसर पर भाजपा नेता सुशील शुक्ला ने लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड एवं किसान सम्मान निधि के प्रमाण पत्र भी वितरित किया। मोदी सरकार की योजनाओं के साहित्य का भी विमोचन किया गया।कार्यक्रम में बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। रानीपुर गांव में भी भाजपा नेताओं ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी ।मौके पर ग्राम प्रधान अनूप शर्मा ,कौशलेंद्र सिंह, शिवम दिक्षित ,रमेश यादव, अतुल त्रिपाठी ,अशोक शुक्ला सेक्रेटरी फूलचंद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *