विश्व हिन्दू परिषद के सेवा प्रकल्प वात्सल्य वाटिका ने मकर संक्रांति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, खिचड़ी भोज का आयोजन कर सामाजिक समरसता और समाज सेवा का दिया संदेश

उत्‍तराखण्‍ड विश्व हिन्दू परिषद सांस्कृतिक कार्यक्रम हरिद्वार

हरिद्वार (पंकज चौहान) – विश्व हिन्दू परिषद के सेवा प्रकल्प अशोक सिंघल सेवा धाम, वात्सल्य वाटिका में मकर सक्रांति का कार्यक्रम धूमधाम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथिगण का स्वागत बच्चों ने घोष बजा कर किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वात्सल्य वाटिका के प्रबंधक प्रदीप मिश्रा ने दीप प्रज्वलन के पश्चात सरस्वती वंदना से बच्चों ने कार्यक्रम का प्रारंभ किया।

कार्यक्रम में उपस्थित आदर्श पाल तोमर पूर्व अध्यक्ष भारत विकास परिषद प्रांत ने भारत विकास परिषद के विषय में विस्तार से बताया । वात्सल्य वाटिका के कोषाध्यक्ष एल.आर.गुप्ता ने अतिथियों का परिचय कराया। वात्सल्य वाटिका द्वारा पालित बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनके द्वारा उन्होंने अतिथियों एवं समस्त आगंतुको का मन मोह लिया। वात्सल्य वाटिका में संचालित यशोदा योजना की माताएं बच्चों को अपना स्नेह और प्यार देने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

वात्सल्य वाटिका के प्रबंधक प्रदीप कुमार मिश्रा ने सभी को श्री राम मंदिर निर्माण की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। प्रमिला गुप्ता और संजीव गुप्ता ने अपना आशीर्वाद बच्चों को दिया। मकर सक्रांति के पावन पर्व प एन.के.गुप्ता ने वात्सल्य वाटिका को 20 कुर्सियां,1 वशिंग मशीन एवं मिष्ठान भेंट किया। बसंत चौहान संरक्षक, वात्सल्य वाटिका ने समस्त अतिथिगणों को धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक धीमान ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया। समस्त आगंतुको ने कार्यक्रम के अंत में खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर प्रमुख रुप से ज्ञानेश अग्रवाल डायरेक्टर क्रिस्टल वर्ल्ड वाटर पार्क, प्रमिला दत्ता , संजीव गुप्ता, पी.के.शर्मा, राजेश, नीता राणा, राजेंद्र सैनी प्रांत सत्संग प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद, नीलम शर्मा, सुधा गुप्ता, डॉ.वंदना गुप्ता, रजनी राणा के साथ वात्सल्य वाटिका के समस्त कर्मचारीगण भारी संख्या में जनता उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *