राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या धाम हुआ

उत्‍तराखण्‍ड देहरादून नई दिल्ली राष्ट्रीय

हरिद्वार स्तम्भ

अयोध्या। अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम अब अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। रेलवे ने स्टेशन के नाम बदलने के आदेश बुधवार को देर शाम जारी कर दिये। बताया जा रहा है कि सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान अयोध्या धाम स्टेशन नाम रखने की इच्छा जताई थी। इसके बाद यह फैसला लिया गया है।

रेलवे ने इसकी पुष्टि

इस घोषणा से राम भक्तों में खुशी है। रेलवे विभाग की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तों का सैलाब राम नगरी अयोध्या में उमड़ेगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर यहां भव्य तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी शामिल होंगे।

पीएम मोदी 30 दिसंबर को स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

अयोध्या रेलवे स्टेशन को त्रेता युग को प्रदर्शित करने वाले स्थल के तौर पर तैयार किया गया है। इस स्टेशन को देखकर आपको भव्य मंदिर का अहसास होगा। यहां से राम मंदिर करीब एक किलोमीटर दूर है। इस स्टेशन की क्षमता लगभग 50 हजार यात्रियों की है। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं

इसके अलावा पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से ही वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे। करोड़ों की लागत से रेलवे स्टेशन भवन को मंदिर के तौर पर विकसित किया गया। यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं, लिफ्ट एवं स्वचालित सीढ़ियां लगाई गईं हैं। साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं।

Haridwar ram mandir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *