हिंदू हेरिटेज हरिद्वार के मुख्य सेवा केंद्र का उद्घाटन !

उत्‍तराखण्‍ड देहरादून राष्ट्रीय हरिद्वार


हरिद्वार। हिंदू संस्कृति संरक्षण और संवर्धन के लिए हिंदू मंदिरों के ६० से अधिक प्रतिरूप, आकृति, मॉडल, गिफ्ट आइटम, कीस्टैंड आदि सामग्री न्यून लाभांश पर उपलब्ध कराने वाली सेवा संस्था हरिद्वार इंटरप्राइजेज के प्रकल्प हिंदू हेरिटेज हरिद्वार के मुख्य सेवा केंद्र अहमदपुर ग्रट का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने किया ।

Snatan news

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 500 वर्षों के बाद ऐतिहासिक शुभ अवसर आया है जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम लला के रूप में अयोध्या राम मंदिर में विराजेंगे । प्रत्येक भारतीय को गर्व होना चाहिए कि वह अपने जीवन काल में अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण के साक्षी हैं ।

इसके लिए स्वामी यतीश्वरानंद ने अयोध्या राम मंदिर “मुझे गर्व है! मैं साक्षी हूं !” सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ किया ,उन्होंने बताया कि ऑनलाइन से सस्ता और अच्छी गुणवत्ता के मंदिरों के विभिन्न मॉडल पूजा कक्ष, अतिथि कक्ष, कार और प्रिय जनों को उपहार स्वरूप देने के लिए समाज को आगे आना चाहिए ।उन्होंने समाज में चरित्र निर्माण और गुरुकुलों की स्थापना को लेकर श्री राम के जीवन आदर्शो से सीखने का आवाहन किया । उन्होंने कहा कि पूरे हरिद्वार में श्री राम मंदिर सेल्फी प्वाइंट रखे जाएं जिससे जनमानस राम मय हो जाए ।

समाजसेवी वीरप्रताप चौहान ने बताया कि राम मंदिर निर्माण की ऊर्जा जन-जन तक पहुंचाने के लिए श्री राम कलश यात्रा की सफलता के साथ ही हर घर में राम मंदिर प्रतिरूप पहुंचाया जाएगा ।वीर प्रताप ने अवगत कराया कि वे अपने गुरु स्वामी कैलाशानंद जी के जन्मोत्सव पर विभिन्न हस्तियों को राम मंदिर प्रतिरूप भेंट स्वरूप देंगे ।

कार्यक्रम संयोजक विनय सैनी ने बताया कि हिंदू हेरिटेज ने मुख्य सेवा केंद्र के उद्घाटन के साथ-साथ जन-जन तक राम मंदिर प्रतिरूप पहुंचने के लिए तीन अन्य सेवा केदो के रूप में गार्गी प्रिंटिंग प्रेस बहादराबाद प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बहादराबाद एवं दो भाइयों की दुकान निकट केयर कॉलेज रोहालकी पर विभिन्न मंदिरों के मॉडल उपलब्ध करा दिए हैं जिन्हे न्यून मूल्य पर आम जनता प्राप्त कर सकती हैं। हिंदू हेरिटेज संस्था का उद्देश्य हर घर राम मंदिर पहुंचना है ।

वरिष्ठ अधिवक्ता संजय सैनी जिला एवं सत्र न्यायालय रोशनाबाद हरिद्वार द्वारा जन विधिक कार्यालय अहमदपुर का उद्घाटन किया गया जिससे क्षेत्र वासियों को एग्रीमेंट, विधिक सलाह जैसी सुविधाएं सरलता से प्राप्त हो सकें। उद्घाटन कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रमुख प्रचार प्रसार विभाग पंकज चौहान,भाजपा नेता श्रवण चौहान, पत्रकार अनिल शीर्षवाल, पत्रकार विनय चौहान, पत्रकार करण चौहान ,समाजसेवी रोहित चौहान एवं शिक्षक दीक्षांत चौहान एवं उत्तराखंड परिकल्पना के संपादक अनिल सैनी, विकास सैनी प्रियांश सैनी ,अंकित सैनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *