कर्णप्रयाग चमोली की महिलाएं 2 जनवरी से अयोध्या में करेंगी रामलीला का मंचन

उत्‍तराखण्‍ड देहरादून राष्ट्रीय हरिद्वार

हरिद्वार (पंकज चौहान) – विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड के मार्गदर्शन में मां नंदा महिला रामलीला मांगल योग समिति कर्णप्रयाग चमोली की महिलाएं आगामी 2 जनवरी से अयोध्या में महिला रामलीला का मंचन करेंगी। कर्णप्रयाग से अयोध्या जाते हुए महिला मांगल दल का हरिद्वार के राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंडीघाट पुल पर भव्य स्वागत किया गया.

महिला मांगल दल के स्वागत अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने कहा महिलाओं द्वारा मंचित रामलीला का शुभारंभ अयोध्या शोध संस्थान में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री व विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय करेगें। 1 जनवरी को पहाड़ की महिलाएं अपने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल, दमाऊ, भंकुरे के साथ संपूर्ण अयोध्या में शोभायात्रा निकालकर सभी अयोध्यावासियों को लीला देखने का निमंत्रण भी देंगी। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित होने वाली रामलीला पहाड़ की संस्कृति का भी प्रदर्शन करेंगी।

विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत अध्यक्ष रविदेव आनंद ने कहा कि उत्तराखंड के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं का नाम हमेशा से सर्वोपरि रहा है। अयोध्या में उत्तराखंड की महिला रामलीला का मंचन होने से उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में महिलाओं के लिए गौरव की बात है। प्रांत उपाध्यक्षा संध्या कौशिक ने कहा कि अयोध्या में उत्तराखण्ड के विकट भौगोलिक परिस्थितियों वाले विभिन्न क्षेत्र क्षेत्रों की महिला लोक कलाकारों को पहली बार अयोध्या में रामलीला मंचन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। महिला मांगल दल द्वारा प्रस्तुत रामलीला का यह 14वा मंचन होगा। भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर भगवान के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उत्तराखंड की नारी–शक्ति के द्बारा महिला रामलीला का मंचन करने से उत्तराखंड के नाम की देश के अन्य राज्यों में अलग-ही पहचान बन गई है।

इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार, प्रांत उपाध्यक्षा संध्या कौशिक, मातृशक्ति प्रमुख नीता कपूर, प्रांत कार्यालय प्रमुख वीरसेन मानव, बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया, संगठन मंत्री अमित कुमार, जिला प्रचारक जगदीप जी, प्रताप लूथरा जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद कर्णप्रयाग, वत्सल पराशर, नितिन चौहान के साथ अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

Ayodhya Ram Mandir news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *