हरिद्वार (पंकज चौहान) – अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व हरिद्वार के शहर हो या ग्रामीण, सभी क्षेत्र भगवान राम की भक्ति में लीन हो रहें है. सभी नर–नारी राम की भक्ति में सराबोर हैं, संपूर्ण माहौल भगवामय हो गया है. भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व ग्राम नूरपुर पंजनहेडी मे प्रभु राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई.
श्री राम शोभायात्रा में हाथों में भगवा झंडा लिए सैकड़ों से भी अधिक महिला पुरुष सम्मिलित हुए. ढोल की थाप पर राम भक्तों ने जमकर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया. चारों ओर जय-जय श्री राम के जयकारे गूंज सुनाई देती रही. शोभायात्रा में श्रीराम भगवान की आकर्षक झांकी ने लोगों का मन मोह लिया तो वहीं ढोल और नंगाड़ों पर युवा जमकर झूमकर नाचे. शोभायात्रा का सभी जगहों पर फूलों से स्वागत किया गया.शोभायात्रा ने पूरा माहौल राममय कर दिया, हर कोई श्रीराम की भक्ति में झूमता नजर आया.
अमित चौहान उपाध्यक्ष जिला पंचायत हरिद्वार तथा प्रदीप चौहान ग्राम प्रधान नूरपुर पंजनहेडी ने बताया कि कल भगवान रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व शिव मंदिर पर वृहद स्तर पर यज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसके पश्चात सुंदर काण्ड का पाठ रखा गया हैं. जब अयोध्या में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होगी उस समय समस्त ग्रामवासियों के साथ गांव के मंदिर परिसर में सीधा प्रसारण देखा जायेगा तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा. समस्त ग्रामवासी बेहद उत्साह के साथ शाम को दीपावली जैसा भव्य उत्सव मनाएंगे. उन्होंने बताया कल का संपूर्ण धार्मिक आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा हैं.