बदोसरायं में आयोजित जनसभा में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

उत्‍तराखण्‍ड हरिद्वार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को बदोसराय स्थित अशर्फीलाल इंटर कॉलेज में पूर्व विधायक स्वर्गीय अशर्फी लाल यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन को मजबूत करने का काम कर रही है। समाजवादियों की कोशिश रहेगी सभी दलों को जोड़ने का प्रयास हो। हमारी कोशिश लगातार रहेगी कि पीडीए गठबंधन कैसे मजबूत हो और सभी दल जुड़ें। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती द्वारा लगाए गए आरोपी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी का सम्मान करती है। जिस पीडीए की बात समाजवादी पार्टी कर रही है उसमें आधी आबादी भी शामिल है। ऐसे में बसपा नेता मायावती द्वारा आरोप लगाया जाना यह साबित कर रहा है कि वह कहीं न कहीं से दबाव में है। श्री यादव ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो रास्ता बेनी प्रसाद वर्मा, रामसेवक यादव, डाॅ. राम मनोहर लोहिया, नेताजी डाॅ भीमराव अम्बेडकर ने दिखाया है उस रास्ते पर चलकर संविधान की रक्षा करने का काम करेंगे। समाजवादी पार्टी संविधान पार्टी भी है, 2024 समाजवादियों के लिए संविधान की रक्षा करने का भी साल है। श्री यादव कहा कि 1962 में हमारी फौज ने जो चीन से जमीन को छीन कर वहां पर एक मेमोरियल बनाया था। रेजांगला की लड़ाई थी, हमारे फौज के लोग आखिरी गोली और आखिरी जवान तक लड़े थे तब जाकर अपनी जमीन बचाने का काम किया था। लेकिन भाजपा की सरकार में बहुत सारी जमीन चीन के लोगों ने कब्जा करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि सपा सरकार ने वर्षों के बाद इंस्टीट्यूशंस खड़े किए थे, जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है उन तमाम इंस्टीट्यूशंस को बेच दिया है। निवेश के नाम पर बड़े-बड़े विज्ञापन दिए गए और जनता को बताया गया कि 40 लाख करोड़ का निवेश आने वाला है, निवेश तो आया नहीं, नौकरी छीन गई, नौजवान बेरोजगार हो गया। इन्होंने एंबुलेंस खराब कर दी, 100 नंबर खराब कर दी। सरकार ने व्यवस्थाएं खराब की है, जो एंबुलेंस जल्दी पहुंच जाती थी आज फोन मिलाओ तो बताओ कितनी देर में आती है? बताओ क्या जिला अस्पताल में आपको इलाज मिलता है? श्री यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा आत्मदाह की खबर, थानों में जान जाने की खबर कहीं से आ रही है तो उत्तर प्रदेश से आ रही है और इसका कोई जिम्मेदार है तो भारतीय जनता पार्टी के लोग है। यह कहते हैं बुलडोजर से सरकार चलती है, उन्हें कहना चाहते हैं कि बुलडोजर से सत्यानाश होता है, लोगों का नुकसान होता है। श्री यादव ने बताया कि मैंने पूछा कि बताओ आपकी सरकार में पीडीए के लोगों को नौकरी मिल रही? तो मुख्यमंत्री बोले 46 में 56 आप लोग नौकरी देते थे। मैंने उनसे पूछा कि 46 में 56 वाली सूची कहां है, वह आज तक सूची नहीं दे पाए। श्री यादव ने कहा कि जनता दुःखी है इस सरकार से, महंगाई रोक नहीं पा रहे हैं, बेरोजगारी रोक नहीं पा रहे हैं, हमारी सीमाएं असुरक्षित है, हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं। हमें सोचना और विचार करना पड़ेगा कि जो सत्ता में पिछले 10 साल से दिल्ली की सरकार मैं है आखिर उन्होंने हमें दिया क्या है? जो वादे किए उन्होंने कितने पूरे हुए होंगे? इतना गरीब के साथ अन्याय कभी नहीं हुआ, सरकार ने किसानों को पीछे छोड़ दिया। इस मौके पर पूर्व मंत्री अरविन्द कुमार सिंह गोप, पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा, सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज, सपा नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य लवली रावत, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, डाॅ कुलदीप सिंह, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष शीला सिंह वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *