पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में बाल कुमारी घाट और भूतेेश्वर महादेव मंदिर में चला सफाई और धुलाई अभियान

उत्‍तराखण्‍ड सामाजिक चेतना कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम हरिद्वार

हरिद्वार (पंकज चौहान) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अजीतपुर स्थित बालकुमारी गंगा घाट और जियापोता स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में सफाई करने के साथ धुलाई की। उन्होंने स्वयं झाडू से सफाई करते हुए पानी से घाट की धुलाई की। उन्होंने सभी लोगों को आह्वान करते हुए अपने आसपास सफाई करने को प्रेरित करते हुए कहा कि इससे स्वयं को साफ वातावरण मिलता है।

यतीश्वरानंद ने उठाएं झाडू और पोछा, गंगा घाट के साथ मंदिर में चलाया अभियान

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में अजीतपुर में गंगा घाट और जियापोता में मंदिर में सफाई अभियान चलाया गया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अक्तूबर को पूरे देश में सफाई अभियान चलवाकर और स्वयं झाडू उठाकर संदेश दिया कि सफाई के काम से किसी को घृणा नहीं करनी चाहिए, बल्कि जहां पर गंदगी दिखाई पड़े, उसे मिलजुलकर स्वच्छ रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के सामने सड़क हो या आंगन, उसे स्वच्छ रखकर एक अच्छा संदेश दिया जा सकता है।

स्वामी यतीश्वरानंद ने अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सभी को साक्षी बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि 22 जनवरी को सभी को अपने घरों में दीपोत्सव मनाना है। उन्होंने कहा कि यह अवसर 500 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हुआ है। बालकुमारी गंगा घाट के महंत स्वामी सदानंद महाराज ने भाजपा की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से गंगा घाट की सफाई हो गई है, इससे अन्य लोगों को प्रेरणा मिली है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा व आशु चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, मण्डल उपाध्यक्ष तथा बूथ अध्यक्ष आदर्श कश्यप, बूथ अध्यक्ष राहुल गुप्ता, पंजनहेड़ी ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान, अजीतपुर प्रधान प्रखर कश्यप, जियापोता ग्राम प्रधान कृष्णपाल, उप प्रधान कोमल वाल्मीकि, जितेंद्र गुप्ता, पूर्व प्रधान मायाराम कश्यप, श्रवण चौहान, अंकित चौहान, नरेंद्र कश्यप, अमित राणा, विवेक चौहान, बिजेंद्र कश्यप, नवीन गुप्ता, केहर सिंह राणा, नंद किशोर गुप्ता, जसवीर, विपिन कश्यप आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *