जानिए रेलवे ने क्यों बढ़ाई संचालन की अवधि, अब 31 तक अयोध्या धाम जाएगी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन

अयोध्या उत्‍तराखण्‍ड लखनऊ

रेलवे प्रशासन ने 31 जनवरी तक चलाई जा रही 03215/03216 पटना-थावे-पटना विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार एक फरवरी से 30 अप्रैल तक कर दिया है। विस्तारित अवधि में इस गाड़ी का मार्ग, ठहराव, समय एवं रेक संरचना तक कोई बदलाव नहीं होगा।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अयोध्या धाम में हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ा दी है। 04278/04277 गोमतीनगर- अयोध्या धाम-गोमतीनगर मेमू इंटरसिटी विशेष गाड़ी का संचालन 31 जनवरी तक किया जाएगा।

04278 गोमतीनगर-अयोध्या धाम मेमू इंटरसिटी विशेष गाड़ी 31 जनवरी को गोमतीनगर से 05.10 बजे से चलकर बाराबंकी से, रुदौली और अयोध्या कैंट से होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04277 अयोध्या धाम-गोमतीनगर मेमू इंटरसिटी विशेष गाड़ी एक फरवरी को अयोध्या धाम से 17.40 बजे खुलेगी जो अयोध्या कैंट, कुदौली और बाराबंकी से गोमतीनगर 20.55 बजे पहुंचेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अयोध्या से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के संचालन प की अवधि बढ़ा दी गई है, जबकि लखनऊ मंडल के उत्तर रेलवे पर अयोध्या धाम के निकट स्थित आचार्य नरेन्द्र देव नगर स्टेशन यातायात के लिए बंद कर दिए जाने के कारण आचार्य देवनगर स्टेशन पर रुकने वाली सभी गाड़ियों का ठहराव समाप्त कर दिया गया है।

अप्रैल तक चलेगी पटना-थावे-पटवा विशेष गाड़ी
रेलवे प्रशासन ने 31 जनवरी तक चलाई जा रही 03215/03216 पटना-थावे-पटना विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार एक फरवरी से 30 अप्रैल तक कर दिया है। विस्तारित अवधि में इस गाड़ी का मार्ग, ठहराव, समय एवं रेक संरचना तक कोई बदलाव नहीं होगा।

हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने हैदराबाद से चलाई जा रही 02575 हैदराबाद- गोरखपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 29 मार्च तक कर दिया है। यह गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाती है। इसके साथ ही प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से चलाई जा रही 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 31 मार्च तक किया गया है।

विस्तारित अवधि में इस गाड़ी का संचलन दिवस, समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा। विस्तारित अवधि में इस गाड़ी में जेनरेटर सह लगेज यान का एक, एलएसएलआरडी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के नौ और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *