यदि आप अयोध्या जा रहे हैं तो सिर्फ राम मंदिर में ही नहीं, इन पौराणिक स्थलों पर जा सकते हैं। ये पौराणिक स्थल राम मंदिर से सिर्फ इतनी दूरी पर स्थित हैं।
रामनगरी अयोध्या सप्तपुरियों में से एक है। अयोध्या की पावनता से आकृष्ट होकर ही अन्य धर्मावलंबियों ने इस सिद्धस्थल को अपना आश्रय बनाया। तभी तो अयोध्या में जैन, बौद्ध, सिख, मुस्लिम, शैव-शाक्त, वैष्णव परंपरा भी खूब फली-फूली। यहां राममंदिर के अलावा भी कई ऐसे स्थल हैं, जो भक्त-श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र हैं।
सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी, कनकभवन, छोटी देवकाली, नागेश्वरनाथ मंदिर में रोजाना हजारों भक्त उमड़ते हैं। यहां जैन मंदिर व गुरुद्वारे भी हैं। रामनगरी में दर्जनों की संख्या में कुंड व सरोवर हैं, जो रामनगरी की पौराणिकता की गवाही देते हैं।
हनुमानगढ़ी, राममंदिर से दूरी 500 मीटर
इसका निर्माण एक किले की आकृति में हुआ है। 76 सीढ़ियां चढ़ कर यहां पहुंचा जा सकता है। मान्यता है कि यह वह स्थान है, जहां हनुमान जी एक गुफा में रहकर नगर की रक्षा करते हैं। इस मंदिर में हनुमान जी की एक स्वर्ण प्रतिमा स्थापित है। यह अयोध्या के प्रख्यात धार्मिक स्थलों में से एक है।
-खुलने का समय सुबह 04:00 बजे से रात 10:00 तक
श्री नागेश्वरनाथ मंदिर, राममंदिर से दूरी एक किलोमीटर
भगवान नागेश्वर नाथ जी अयोध्या के प्रमुख अधिष्ठाता माने जाते हैं। भगवान राम के पुत्र कुश ने भगवान नागेश्वरनाथ जी को समर्पित इस सुंदर मंदिर का निर्माण करवाया था। यहां स्थापित शिवलिंग प्राचीन काल का है। मंदिर का वर्तमान भवन 1750 ईस्वी में निर्मित हुआ था।
– खुलने का समय सुबह 04:00 बजे से रात 10:00 तक