हरीद्वार। वात्सल्य वाटिका में डा0 इन्दिरा आनन्द जी का लन्दन से अपने परिवार के साथ आगमन हुआ। प्रातः 11ः00 बजे श्रीमती इन्दिरा आनन्द जी का स्वागत बच्चों ने घोष बजाकर किया। सम्भवतः डा0 इन्दिरा आनन्द जी का वात्सल्य वाटिका के बच्चों के प्रति प्रेम-लगाव प्रतिवर्ष उनको अपने पास आकर्षित कर ले आता है। हर वर्ष की भाॅति इस बार भी डा. इन्दिरा आनन्द जी ने प्रसन्न मन से वात्सल्य वाटिका में सपरिवार पधार कर बच्चों कों अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
प्रबन्धक महोदय श्री प्रदीप मिश्रा जी को सेवा के इस महान कार्य के लिए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। प्रबंधक महोदय जी ने पटके एवं गंगाजली भेंट कर सादर उनका सपरिवार स्वागत एवं अभिनन्दन किया। वात्सल्य वाटिका के नन्हे बालको ने भी अपनी प्रतिभा का व्याख्यान करने में कोई कमी नही रखी, नन्हे बालकों ने अपने सुन्दर-सुन्दर भजन/गायन के माध्यम से अपनी छाप मुख्य अतिथियों के दिलों में छोड दी। इस अवसर पर बालकों ने एक प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने सुन्दर व आकर्षक कलाकृतियों का प्रदर्शन किया।
जिसमें राम मन्दिर व वात्सल्य वाटिका, आदर्श घर, स्वच्छ पर्यावरण जैसे मौडल शामिल थे। श्री जैन साहब जी ने भी अपना सुन्दर भजन गाया। बालको के साथ डा0 इन्दिरा आनन्द जी ने भोजन ग्रहण किया।
कार्यक्रम के इस अवसर पर संस्था सुरक्षा प्रमुख श्री बसन्त चैहान जी, क्रीडा प्रमुख श्री राजेश चैहान जी, महिला प्रमुख श्रीमति विमलेश गोड जी श्रीमति रजनी राणा जी, श्री ऋषिपाल जी सहित समस्त वात्सल्य वाटिका स्टाॅफ मौजूद रहा।