हरिद्वार (पंकज चौहान) – श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंड़ित अधीर कौशिक के संयोजन में अग्रसेन घाट पर श्री रामजन्मभूमि मुक्ति आन्दोलन में संघर्ष करने वाले असंख्य हुतात्मा बलिदानियों को नमन करते हुए गंगा में दीपदान किया गया।
श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंड़ित अधीर कौशिक ने कहा कि असंख्य हुतात्माओं के बलिदानों के पश्चात अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि पर पुर्नस्थापित श्री राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। श्री राम जन्मभूमि मुक्ति के संघर्ष तथा आंदोलन में असंख्य हुतात्माओं बलिदानियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। आज देशवासियों को उन्हें याद करना चाहिए। संत महापुरूषों के तप, बल एवं आशीर्वाद से ही अयोध्या में भव्य दिव्य श्री राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हो पाया है। अयोध्या आन्दोलन में प्राण गंवाने वाले बलिदानियों को हमेशा याद रखा जायेगा। पंड़ित अधीर कौशिक ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाएं। इस दिन प्रत्येक परिवार अपने घरों में दीप जलाकर दीपावली मनाएं। आज महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय और साधु, संतो ने उनकी अदम्य साहस और वीरता को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
दीपदान करने वालों में मुख्य रूप से स्वामी रुद्रानंद सरस्वती, भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, बाबा अमृतानंद, सुनील प्रजापति, विनोद मिश्रा, कुलदीप शर्मा, पंडित गणेश कोठारी, विष्णु गौड, निखिल कश्यप, अध्ययन शर्मा, अर्नव शर्मा, मन्नू शर्मा, पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा, राजीव शर्मा, स्वामी रामानंद, स्वामी परमानंद, स्वामी हारस्वरूप, स्वामी ब्रह्मानंद समेत सैकड़ों रामभक्त भक्त शामिल रहे।