श्री रामजन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के कारसेवकों का सम्मान समारोह, विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में निभाई थी सक्रिय भूमिका – डा. प्रेमचंद अग्रवाल

उत्‍तराखण्‍ड देहरादून

देहरादून(पंकज चौहान) – कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्री रामजन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के श्रीराम कारसेवा के सेवकों को पुष्प गुच्छ, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए खुशियां मनाई गई। सम्मान समारोह के अवसर पर डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन को स्मरण करते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन चलाया गया था। आंदोलन में उनके द्वारा जिला संयोजक के पद में रहकर अनेक लोगों को इस आंदोलन से जोड़ा था। शुरुआत में गांव-गांव जाकर श्री राम ज्योति के कार्यक्रम हुए। डोईवाला सहित आसपास के गांव कुड़कावाला, बुल्लावाला, शक्तिवाला, सड़ौंद, थानों, नागलवाला, दूधली, जौली, भानियावाला, लाल तप्पड़, शमशेरपुर, माजरी, ऋषिकेश आदि जगहों पर श्री राम ज्योति दी गई थी। इसके बाद गांव-गांव जाकर श्री रामशिला पूजन का कार्यक्रम किया था। डोईवाला में साध्वी ऋतंभरा के कार्यक्रम हुए थे। जिसमें रामभक्तों ने भारी संख्या में भाग लिया था। उस समय योजनाबद्ध तरीके से जिले से 42 कारसेवकों को गिरफ्तार किया गया था।डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कार सेवकों फूल सिंह लोधी, भूप सिंह वर्मा, खेम चंद लोधी, मोहन लाल लोधी, करण बोहरा, ओम प्रकाश काम्बोज, श्याम सिंह, देवपाल, अजय गुप्ता, संजय अग्रवाल, ताराचंद अग्रवाल, ईश्वर चंद अग्रवाल को सम्मानित किया, जबकि मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को भी श्रीराम कार सेवक समिति का जिला संयोजक के रूप में सक्रिय भागीदारी निभाने पर सम्मानित किया गया।

श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के समय कारसेवक के रूप में सक्रिय भूमिका निभाने वाले व पूर्व राज्यमंत्री करण बोहरा ने बताया कि प्रेमचंद अग्रवाल को पुलिस ने कई दफा अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया था। श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के चलते प्रेमचंद अग्रवाल को भूमिगत भी होना पड़ा था। एक बार बुल्लावाला में प्रेमचंद अग्रवाल की साथ अनहोनी के आशंका को देखते हुए कुड़कावाला में कारसेवकों ने सुरक्षा घेरा बनाकर उन्हें सुरक्षित डोईवाला लेकर आए थे। सम्मान समारोह में कारसेवक ओमप्रकाश काम्बोज व राजेन्द्र बडोनी ने भी अपने-अपने स्मरण रखे। इस दौरान 500 साल के लंबे संघर्षों एवं कई बलिदानों के बाद सत्य सनातन धर्म के प्रभु श्रीराम के अयोध्या में बन रहे भव्य दिव्य नव्य मंदिर में 22 जनवरी को विराजमान होने पर दीपोत्सव मनाने का आवाहन किया गया। 

इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, कैलाश मित्तल, आनंद अग्रवाल, वीरेंद्र जिंदल, रजनीश सैनी, कामेश रावत, विनय सावन, पम्मी राज, सीमाराम गिरी महेश गुप्ता, राजेन्द्र बडोनी, संजीव लोधी महेंद्र चौहान, आरती वर्मा, राजेन्द्र वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *