सी.एम.पी. कॉलेज प्रयागराज उत्तर प्रदेश में चल रहे तीन माह के शॉर्ट टर्म कोर्स (वी.वी.बी.एस.) के अंतर्गत विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण कॉर्डेट, इफको में किया गया। इस भ्रमण का आयोजन कोर्स की कॉर्डिनेटर एवं को–कॉर्डिनेटर क्रमशः डॉ. ज्योति वर्मा एवं डॉ. हेमलता पंत ने किया।
कॉर्डेट में सभी का स्वागत एवं कॉर्डेट की पूरी जानकारी डॉ. हरीश कुमार प्राचार्य, कॉर्डेट इफको प्रयागराज ने किया। कॉर्डेट के डॉ. दीपक सोनी ने मृदा जांच प्रयोगशाला, डेयरी, मछली, तालाब, उद्यान, खाद्य प्रसंस्करण जैव उर्वरक प्रयोगशाला का भ्रमण कराया। कॉर्डेट के सुमित केवटिया ने नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के बारे में बताया कि यह दोनों ही जैव उर्वरक प्रत्येक फसल, सब्जियों, फलों, फूलों की वृद्धि एवं विकास हेतु लाभकारी है। नैनो यूरिया का छिड़काव करते हैं जबकि नैनो डी.ए.पी. से बीज, जड़ों को शोधित कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में आर. पी. सिंह का पूरा सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में आदित्य, निधि गुप्ता, अनुराधा यादव और अर्पिता श्रीवास्तव सहित शॉर्ट टर्म कोर्स के 35 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।