नई टिहरी। प्रदेश के सहकारिता व दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न रेखीय विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री सौरभ ने सहकारिता, दुग्ध विकास, डेयरी, मत्स्य, सेवायोजन आदि विभागों के द्वारा किये जा रहे कामों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि सभी विभाग किसी भी योजना का शुभारम्भ एवं क्रियान्वयन जब भी करते हैं। उसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को अवश्य शामिल किया करें। योजना की पूरी जानकारी भी जनप्रतिनिधयों को उपलब्ध कराई जाय, ताकि सरकार की संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक हो सके।
पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान लम्पी रोग निवारण के लिए लगातार टीकाकरण करने, पशुओं के रोगग्रस्त होने पर तत्काल उसका निवारण करने, गोट बैली में 21 बकरी देने तथा बेरोजगारों को प्राथमिकता पर रोजगार परक योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए। वहीं सेवायोजन विभाग की समीक्षा के दौरान रोजगार मेलों को बढ़ावा देने तथा रोजगार मेला में रोजगार समेत सभी डाटा तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय स्तर पर जनपद में कार्य कर रही सभी कम्पनियों को भी रोजगार मेला लगाने के लिए पत्र व्यवहार करने के निर्देश दिये।
मत्स्य पालन विभाग की समीक्षा में जनपद में मत्स्य पालन के क्षेत्र में उत्पादन तथा इनकम संबंधी डाटा उपलब्ध कराने का कहा। दुग्ध विभाग की समीक्षा के दौरान डेरी विभाग ने 21 लाख रूपये की धनराशि का भुगतान लम्बित होने की बात कही। मंत्री ने धनराशि दिलाने का भरोसा दिया। इस मौके पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल, डीडीओ सुनील कुमार, सीवीओ आशुतोष जोशी, सहायक निदेशक मत्स्य गरीमा मिश्रा, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, सहायक निदेशक दुग्ध विभाग प्रेम लाल, सहायक निबन्धक सहकारिता सुभाष गहतोड़ी, विनोद रतूड़ी एवं विजय कठैत मौजूद रहे।