आज राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कुमाऊँ से लोटने के बाद व्यापारी महाकुंभ स्थान चेतन ज्योति आश्रम स्थल का निरीक्षण किया चौधरी ने कहा की ये व्यापारी महाकुंभ व्यापार मण्डल के इतिहास मे एक महत्वपूर्ण कदम है और व्यापारियो को उनकी खोई ताक़त वापस दिलाने का एक समागम है प्रदेश भर के हमारे व्यापारी प्रतिनिधि इसमे भाग लेगे और व्यापारी किस प्रकार संगठित हो कर अपनी समस्याओ को उठायेगा और आगे बढ़ेगा इस पर मंथन किया जाएगा चौधरी ने कहा की आर्थिक मंदी कोरोना काल से अब तक व्यापारी उभर नही पाया है साथ ही कुछ व्यापारी की अपनी किसी समस्या भी है जिसको वो संगठन के सामने रख सकता है संगठन को परिवार के हिसाब से बनाया जा रहा है
चौधरी ने कहा व्यापारी आयोग बनाए जाने की हमारी माँग को ले कर प्रमुख रूप से ये आयोजन महत्वपूर्ण है और हम सरकार के सामने अपनी पीड़ा रखने का कार्य करेंगे और सरकार की अपेक्षा हमसे क्या है उस को भी हम गंभीरता से लेगे चौधरी ने कहा की व्यापारी महाकुंभ को ले कर व्यापारियो में भारी उत्साह है और हमने तय रूप से अनेक जिलो से व्यापारी प्रतिनिधि नियुक्त किए है जो इसमे शामिल होगे और कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाया जाएगा
चौधरी के कहा हर वर्ग का एक संगठन है पर व्यापारी बिखरा हुआ है ऐसे मे राष्ट्रीय व्यापार मण्डल सभी को एक मंच देने का कार्य कर रहा है व्यापारी की बुलन्द आवाज़ हम बन रहे है
निरीक्षण करने वालो मे शिवम् महंत व्यापारी नेता पुष्पेन्द्र गुप्ता मनोज महंत सुदीश श्रोत्रीय अरविंद कुमार व संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।