विश्व हिंदू परिषद के आयाम धर्मयात्रा महासंघ की एक बैठक हुई संपन्न

उत्‍तराखण्‍ड राष्ट्रीय हरिद्वार

विश्व हिंदू परिषद के आयाम धर्मयात्रा महासंघ की बैठक गरीबदासी आश्रम में भागवताचार्य स्वामी रवि देव शास्त्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि अंचल संगठन मंत्री शिव नारायण रहे।

धर्म यात्रा महासंघ के प्रांतीय संरक्षक रविंद्र गोयल, प्रांतीय महामंत्री डॉ. चंद्रधर काला, प्रांतीय कोषाध्यक्ष डॉ. उपेंद्र गुप्ता व विशिष्ट अतिथि विहिप के जिलाध्यक्ष एवं हर की पैड़ी प्रबंधकारिणी संस्था गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम के सानिध्य में हरिद्वार तीर्थ पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन के समक्ष विविध विषयों को उठाने का निर्णय लिया गया।

बैठक का संचालन महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री व धर्म प्रवाह के संपादक डॉ. रजनीकांत शुक्ल ने किया। महासंघ के संगठन मंत्री शिवनारायण द्वारा धर्मयात्रा महासंघ की स्थापना व उद्देश्य के साथ आगामी योजनाओं के सम्बंध में सभी को विस्तृत जानकारी दी गई।

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री डा. चन्द्रधर काला ने धर्मयात्रा महासंघ की नगर इकाई में श्रीप्रसाद कुकरेती को अध्यक्ष व हरिमोहन भारद्वाज को मन्त्री का दायित्व दिये जाने की घोषणा की जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया। प्रांतीय संरक्षक रविन्द गोयल ने तीर्थ क्षेत्र में शराब पर प्रतिबंध होने के बावजूद शहर में बढ़ रही नशाखोरी पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की।

अध्यक्षता कर रहे स्वामी रविदेव शास्त्री ने धर्मयात्रा महासंघ के द्वारा किये जा रहे कार्यों और ज्यादा गति प्रदान करने की अपील करते हुए गरीबदासी संस्था की तरफ से भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।

बैठक में प्रमुख रूप से विहिप विभाग संगठन मंत्री अमित,जिला सह मंत्री विश्वास सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य सुषमा मिश्रा, सुनीता शुक्ला, ड़़ा प्रशान्त पालीवाल, रवि दत्त शर्मा श्यामलाल गौड़, ब्रह्मदेव शर्मा, मनोज चौधरी,मुनिराम शर्मा, यशपाल, वीर सेन मानव उपस्थित रहे।

Vishwa Hindu parishad news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *