प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि 2024 में हिंदू ही जीतेगा

उत्‍तराखण्‍ड राष्ट्रीय हरिद्वार

हरिद्वार। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल का राष्ट्रीय महासम्मेलन में प्रतिभाग करने हरिद्वार पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने जहां राम मंदिर बनने पर खुशी जताई, वहीं 2024 को लोकसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि 2024 में हिंदू ही जीतेगा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने राम मंदिर, काशी और मथुरा तोड़ा है, जिन्होंने भारत तोड़कर पाकिस्तान बनाया, जिन्होंने कन्हैया का गला काटा और जो नूपुर शर्मा को डरा रहे हैं, उनसे हमें खतरा है, लेकिन वो खतरे से डरने वाले नहीं हैं। वो भारत में सुरक्षित और विजेता बनाकर रहेंगे। ज्ञानवापी मामले पर उन्होंने कहा कि अयोध्या, मथुरा और काशी तीनों एक साथ लेंगे।

ज्ञानवापी मामले पर उन्होंने कहा कि अयोध्या, मथुरा और काशी तीनों एक साथ लेंगे

प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर बना दिया है जल्द ही काशी और मथुरा भी डंके की चोट पर बना देंगे। इन दिनों “पनौती” शब्द पर जमकर राजनीति हो रही है, जिस पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि राजनीति में ये सब चलता रहता है, जो आज बयानबाजी करते हैं, कल वो एक कमरे में बैठकर साथ में खाएंगे।

बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की तरफ से हरिद्वार में तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में करीब ढाई हजार कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। इसी तरह के सम्मेलन के जरिए करीब 4 करोड़ हिंदू परिवारों को जोड़ने की नीति बनाई जाएगी।

Vhp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *