भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा में समस्त देश के लोगो के लिए सम्मलित होने पर विश्व हिंदू परिषद् करेगा स्वागत

उत्‍तराखण्‍ड देहरादून राष्ट्रीय

सम्पूर्ण विश्व में जन–जन अराध्य भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में समस्त देश के असंख्य लोग सम्मिलित हो सकें इसके लिए अयोध्या से पूजित अक्षत लेकर सोमवार को बजरंगदल के विभाग संयोजक सुरम तोपवाल उत्तरकाशी पहुंचे। उनके उत्तरकाशी पहुंचने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ अनेक सामाजिक संगठन तथा रामभक्त जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। बजरंगदल के अंकित बठवाण ने बताया की 1 जनवरी से 15 जनवरी तक उत्तरकाशी जनपद के प्रत्येक घर में प्रत्येक व्यक्ति को भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिए निमंत्रण पत्र व पूजित अक्षत देने के लिए सभी सामाजिक एवम धार्मिक संगठनो के सहयोग से वितरण होगा।

विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री अजय बडोला ने बताया की 22 जनवरी को उत्तरकाशी जनपद के प्रत्येक मंदिरों और घरों में भजन संध्या व दिपावली की तरह दीपक जलाने के लिए सभी से अनुरोध किया जायेगा, हर घर मे पांच दीपक जले जिस के लिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करेंगे। 22 जनवरी को भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में अत्यंत पौराणिक शिवनगरी उत्तरकाशी में दीपावली मनाई जाएगी।

अयोध्या से पूजित अक्षत कलश के उत्तरकाशी पहुंचने के अवसर पर प्रमुख रुप से अजय जगूड़ी, मनोज कोहली,अजय, प्रदीप पवार, अभिषेक नेगी, पवन रावत,सुशील शर्मा, कीर्ति सिंह मेहर सहित कई कार्यकर्ताओं के साथ रामभक्त जनता जनार्दन भी उपस्थित रहीं।

Vhp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *