शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों की तैयारी है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। धारा 27 के तहत यह तबादले किए जाएंगे।
प्रदेश के शिक्षक पिछले काफी समय से सेवाकाल में एक बार अंतरमंडलीय तबादले किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। शिक्षकों का कहना है कि उनके सेवाकाल में एक बार इस तरह तबादले किए जाएं या एलटी संवर्ग को राज्य संवर्ग घोषित किया जाए। पूर्व में शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने भी अधिकारियों को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे।
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा, विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। शिक्षकों के धारा 27 के तहत अंतरमंडलीय तबादले किए जा सकेंगे। इस संबंध में जल्द शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो गढ़वाल मंडल के सहायक अध्यापक एलटी शिक्षकों के कुमाऊं मंडल एवं कुमाऊं मंडल के शिक्षकों के गढ़वाल मंडल में तबादले हो सकेंगे। हालांकि यह व्यवस्था वर्तमान में केवल प्रवक्ताओं के लिए है।