हरिद्वार (पंकज चौहान) – गंगा के पवित्र तट पर माता सती के बाल रुप में विराजमान प्राचीन सिद्धपीठ मां बालकुमारी मंदिर के प्रांगण में सिद्धपीठ मां बालकुमारी मंदिर तथा शिव मंदिर समिति द्वारा एकादशी पर्व पर असहाय निर्धन लोगो को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी यतीश्वरानंद महाराज पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किया गया.
मां बालकुमारी तथा मां गंगा को नमन करते हुए स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने कहा भारत और भारतीय संस्कृति संपूर्ण विश्व में डंका बज रहा है. देश और प्रदेश का नेतृत्व सक्षम हाथों में हैं. वर्तमान समय में केंद्र और राज्य सरकार निर्धन और गरीबों के हित में बहुत सारी योजनाएं संचालित कर रही हैं. गरीबों को मुफ्त राशन, जनधन खाता, सुकन्या योजना, आयुष्मान कार्ड, अटल पेंशन, दुर्घटना बीमा, आवास योजना जैसी अनेकों योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने जनता को अपने प्रतिनिधि चुनते समय सक्षम हाथों में नेतृत्व सौंपना चाहिए.
अमित चौहान उपाध्यक्ष, जिला पंचायत हरिद्वार ने कहा देश को नरेंद्र मोदी जैसा चमत्कारिक नेतृत्वकर्ता बड़े सौभाग्य से प्राप्त होता हैं. इस समय राज्य में डबल इंजन की सरकार हैं, जिस कारण उत्तराखण्ड चहुंमुखी विकास कर रहा हैं. आज सरकार गरीबों के द्वार पर दस्तक दे रही हैं, जनता के आदेश को शिरोधार्य मान अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर हैं. उन्होंने जनता के हित में संचालित जिला पंचायत हरिद्वार योजनाओं की जानकारी भी सार्वजनिक रुप से सबको दी.
समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधान मायाराम कश्यप और युवा भाजपा नेता श्रवण चौहान ने समस्त ग्राम और क्षेत्रवासियों की तरफ से मां गंगा के तट पर सिद्धपीठ मां बालकुमारी मंदिर के प्रांगण में अपने मंत्री कार्यकाल के समय विशाल स्नान घाट का निर्माण कराने में योगदान पर धन्यवाद ज्ञापित किया और अभिनंदन किया.
इस अवसर पर ज्ञानेश अग्रवाल डायेक्टर क्रिस्टल वर्ल्ड वाटर पार्क, प्रदीप चौहान ग्राम प्रधान पंजनहेड़ी, नरेंद्र प्रधान पूर्व प्रधान अजीतपुर, महामंत्री सिद्धपीठ मां बालकुमारी मंदिर समिति, सोहनवीर पाल सदस्य जिला पंचायत, दर्शना सिंह सदस्य जिला पंचायत, प्रदीप चौधरी अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा, प्रणव यादव मंडल अध्यक्ष भाजपा, पंकज चौधरी, सुरेंद्र चौहान, विवेक चौहान गौतम कश्यप आदि उपस्थित जनसमुदाय के साथ अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.