भूलेख व भूमि विक्रय के मामले में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए समिति गठन करने कि वित्त मंत्री ने दी अनुमति

उत्‍तराखण्‍ड देहरादून नई दिल्ली हरिद्वार

देहरादून(विशेष संवाददाता) – भूलेख व भूमि विक्रय के मामलों में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए उत्तराखण्ड राज्य के वित्त मंत्री डा.प्रेमचंद अग्रवाल ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने को अपनी संस्तुति प्रदान की है। यह कमेटी केस टू केस जाँच करेगी, साथ ही केस का निस्तारण भी करेगी।

स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के अंतर्गत जनपद देहरादून में भूमि संबंधी विक्रय विलेखों में की गई जालसाजी के प्रकरणों को ध्यान में रखते हुए तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करने का निर्णय लिया गया है। यह विशेष जांच दल द्वारा भूमि अथवा संपत्ति के विलेख पत्रों के पंजीकरण में हुई जालसाजी अथवा कूट रचना के मामलों, किसी अन्य व्यक्ति को भूस्वामी अथवा संपत्ति स्वामी दिखाकर अथवा स्वयं भूस्वामी व संपत्ति स्वामी बनकर किसी अन्य व्यक्ति की संपत्ति का अंतरण करने के लिए विलेख पत्र लिखकर धोखाधड़ी से प्रतिफल की राशि प्राप्त करने आदि के प्रकरणों की जांच की जाएगी।

उत्तराखण्ड राज्य के वित्त मंत्री डा.प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जिन प्रकरणों में अपराध होना पाया जाता है, ऐसे मामलों में जांच दल प्राथमिकी दर्ज किए जाने की संस्तुति करेगा। इसके अलावा विशेष जांच दल उक्त प्रकरणों अथवा शिकायतों के अतिरिक्त प्राप्त प्रार्थना पत्रों का यथास्थिति मण्डल आयुक्त की अध्यक्षता में गठित लैंड फ्रॉड कमेटी अथवा संबंधित प्राधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित करेगा।

ज्ञात रहें कि विगत समय उत्तराखंड में आम जनमानस के साथ भूलेखों में छेड़छाड़ कर फर्जीवाड़ा के मामले सामने आते रहे हैं और असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देकर आम जनता की मेहनत की कमाई को हड़प लिया जाता है। इस समस्या के निराकरण के लिए पारदर्शी व्यवस्था स्थापित करने के लिए तीन सदस्य कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया है। जिस पर उत्तराखण्ड राज्य के वित्त मंत्री डा.प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी संस्तुति प्रदान की है।

Finance ministry of uttrakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *