मकर संक्रांति के पर्व पर किया जाता है पारंपरिक मेले का आयोजन

हरिद्वार उत्‍तराखण्‍ड

मकर संक्रांति पर्व में पौराणिक महत्व के राम चंदन पर्वत में पारंपरिक मेला लगा। क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने प्राचीन सरोवर में स्नान कर खिचड़ी का दान किया और मंदिरों में राम दरबार और हनुमान जी की पूजा अर्चना की। महिलाओं और बच्चों ने मेला में खरीददारी की।

कस्बा के बरुआ स्योढा स्थित रामचंदन पहाड़ लोगों की आस्था का केंद्र है। प्राचीन मान्यता के अनुसार वन गमन के दौरान भगवान श्री राम माता सीता और लक्ष्मण के साथ यहां आकर एक दिवस प्रवास किया था।सैकड़ों वर्षों से यहां मकर संक्रांति के दिन मेले का आयोजन होता है।

पहाड़ के ऊपर यहां प्राकृतिक सरोवर में स्नान के बाद खिचड़ी का दान करने की परंपरा रही है। यहां मंदिरों में स्थित भगवान राम दरबार और हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं। रविवार को यहां मेले का आयोजन हुआ है जिसमे क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुए महिलायें और बच्चे सम्मिलित हुए।

सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने यहां दुकाने सजाई जिनमें रंग बिरंगी मिठाईए चाट की दुकानें तथा बच्चों के खिलौनों की दुकाने आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहीं। नगर पंचायत द्वारा यहां मेला परिसर में साफ सफाई कराई गई है। पेयजल और रोशनी के इंतजाम किए गए हैं।

बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से खोया पाया केंद्र बनाया गया है। एहतियात और सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदीए कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी मय फोर्स मेला में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *