कानपुर में रामोत्सव मनाने के लिए विशेष तैयारियां हो गई हैं। यहां 26 हजार सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। वहीं 1100 संदिग्ध लोगों पर पुलिस की नजर रहेगी। जबकि आईबी, एलआई और अन्य खुफिया इंकाइयों के साथ ही पुलिस अलर्ट है।
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को शहर में 114 कार्यक्रम होंगे। 44 शोभायात्राएं विभिन्न इलाकों से निकलेंगी। बड़ी संख्या में भंडारे भी होंगे। शहर में होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं। ऑपरेशन दृष्टि के तहत लगे 26 हजार सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगहबानी की जाएगी। शहर के 1100 संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस की नजर है। अफसरों का कहना है कि गड़बड़ी करने वाले अराजकतत्वों को जेल भेजा जाएगा।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। शहर में 114 कार्यक्रमों की अब तक अनुमति दी गई है। सुबह से शाम पांच बजे तक शहर के विभिन्न इलाकों से 44 शोभायात्राएं निकलेंगी। मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ के अलावा अन्य कार्यक्रम होंगे। सुरक्षा के मद्देनजर सर्विलांस और मुखबिरों के जरिये सूचनाएं एकत्र की जा रही हैं। आईबी, एलआईयू के साथ ही अन्य खुफिया एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। शहर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर भी नजर रखी जा रही है।
जीटी रोड, वीआईपी रोड, गोविंदपुरी पुल पर रहेगी भीड़
प्राण प्रतिष्ठा का होगा लाइव टेलीकॉस्ट, मंदिरों में सजावट