Site icon

महाशिवरात्रि के पावन पर्व को ग्राम पंचायत अजीतपुर में धूमधाम से मनाया गया…

हरिद्वार (पंकज चौहान) – महाशिवरात्रि के पावन पर्व को ग्राम पंचायत अजीतपुर में समस्त ग्रामवासियों ने बेहद धूमधाम और हर्षउल्लास के साथ मनाया। ग्राम में स्थित शिव मंदिर पर हवन–पूजन कर समस्त ग्राम वासियों को प्रसाद के रूप में हलवा–खीर का प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप ने कहा कि ग्राम पंचायत अजीतपुर एक पंचायत ही नहीं वरन एक परिवार के समान है, यहां पर सभी जाति–बिरादरी के लोग मिलजुल कर संगठित रहते हैं। यहां प्रत्येक सामाजिक, धार्मिक कार्य में समस्त व्यक्तियों की सहभागिता रहती हैं। महाशिवरात्रि के महान पर्व के अवसर समस्त ग्रामवासियों ने प्रसन्नतापूर्वक ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप को आशीर्वाद प्रदान करते हुए ग्राम अजीतपुर में हो रहे विकास कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।

महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर पर हवन पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंदिर के पुजारी पंडित सतीश शर्मा के साथ माता सती का बाल रुप में विराजमान प्राचीन शक्ति पीठ श्री मां बालकुमारी शक्ति पीठ मंदिर के मुख्य पुजारी सदानंद गिरी महाराज तथा ग्राम पंचायत सदस्य मोहित कश्यप, समिति के कार्यकर्ता राजेश पुत्र अमरसिंह, किशोर, मांगेराम अनूप, राजेश बिनारसी, शीतल, बबलू, विपिन, मांगेराम धूम्मी, शीशपाल, सुनील, सुन्दर, रामस्वरूप, प्रह्लाद, रामसिंह कालू, छोटा, टीनू, जैकी, विशाल, विकास, सुंदर, मनीष, सुरेंद्र के साथ अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Exit mobile version