Site icon

गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया ग्राम अजीतपुर में

हरिद्वार (आदर्श कश्यप) – ग्राम पंचायत अजीतपुर में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम व हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में ग्रामवासियों व स्कूल के बच्चों ने अच्छी अच्छी प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को ग्राम प्रधान प्रखर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और गणतंत्र दिवस के संबंध में ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप ने बताया कि 26 जनवरी 1950 को पूरे 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगा कर बनाया गया भारतीय संविधान लागू किया गया था। भारत को इसी दिन पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया था। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बालक व बालिकाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे ही छोटे छोटे ग्रामीण मंच से बड़े मंच तक जाने के लिए मार्ग सरल होते चले जाते हैं। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तथा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर सभी छात्र छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार अरुण कश्यप ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को संविधान बनकर तैयार हुआ, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया था। इस दिन भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने भी राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। इसलिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित दिनेश कश्यप ने कहा कि गणतंत्र दिवस गर्व, चिंतन और उत्सव का दिन है। यह हमारे अतीत को याद करने, अपने वर्तमान का जश्न मनाने और उज्ज्वल भविष्य की आशा करने का दिन है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षिका विद्योयत्मा मिश्रा, चंद्रकांता, आंगनवाड़ी कार्यकत्री प्रमिला चौहान, शिक्षक संदीप कश्यप, सुधीर कश्यप, मनीष कश्यप, रोबिन चौहान, सतीश कुमार, अरविंद कुमार, सोनू चौहान, विक्रांत चौहान आदि उपस्थित रहे

Exit mobile version