Site icon

श्री राम मंदिर जैसा आन्दोलन दुनिया में कहीं नहीं हुआ – डा. कृष्णगोपाल

अयोध्या (वत्सल पराशर) – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डा. कृष्णगोपाल ने कहा कि राष्ट्रधर्म पत्रिका का विशेष अंक समाज की नई पीढ़ी को भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र और श्री राम मंदिर आंदोलन के संपूर्ण इतिहास को अच्छे ढंग से समझाएगा. श्री राम मंदिर जैसा आंदोलन पूरी दुनिया में कहीं नहीं हुआ है.

डा. कृष्णगोपाल आज रामनगरी अयोध्या स्थित तुलसी उद्यान में राष्ट्रधर्म पत्रिका के ‘श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा’ विशेष अंक के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर अयोध्या में विशेष वातावरण विद्यमान है. विश्व में जहां भी हिन्दू समाज है, गौरवान्वित अनुभव कर रहा है. इस गौरवशाली क्षण की प्रतीक्षा में शताब्दियां बीत गईं. कई पीढ़ियां गुजर गईं. लाखों लोग बलिदान हो गए.

Exit mobile version