हरिद्वार (पंकज चौहान) – अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि पर नवनिर्मित भव्य मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन को हिन्दू समाज विशेष उत्सव के रूप में मनाने व प्रत्येक सनातनी के घर, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, आश्रम, मन्दिर तथा सार्वजनिक स्थलों पर इस शुभ अवसर पर दीपदान करने के आह्वान के साथ तथा 22 जनवरी के पश्चात उत्तराखण्ड का प्रत्येक व्यक्ति अपने अराध्य प्रभू श्री राम के दर्शन करने अयोध्या जाएं ऐसा निमंत्रण लेकर रेखा सैनी अक्षत वितरण अभियान की प्रमुख तथा नगर संपर्क प्रमुख, राष्ट्र सेविका समिति की सरिता नगर कार्यवाहिका तथा पिंकी अधाना के नेतृत्व में भजन कीर्तन करते हुए तहसील परिसर तथा आस–पास के क्षेत्रों में अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश व राम चित्र का घर-घर वितरण किया।
अयोध्या से पूजित अक्षत तथा राम मंदिर दर्शन का निमंत्रण लेकर महिलाएं वेद मंदिर भी पहुंची जहां उनका स्वागत पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने किया और उनके आग्रह, निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा 500 वर्षों के विकट संघर्ष और असंख्य हुतात्माओ के बलिदानों के उपरांत यह गौरवशाली दिन आया है। 25 पीढ़ियों के निरंतर संघर्ष और बलिदान के पश्चात यह अवसर वर्तमान पीढ़ी को प्राप्त हुआ हैं, की वह भगवान राम का मंदिर बनते हुए देखेंगे और भगवान के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी होंगे। स्वामी ने अयोध्या के श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भारत के इतिहास का एक गौरवशाली दिन बताया और आम जनमानस से इस शुभ दिन को हिन्दू समाज द्वारा विशेष उत्सव के रूप में मनाने व प्रत्येक सनातनी के घर, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, आश्रम, मन्दिर तथा सार्वजनिक स्थलों पर दीपदान करने का आह्वान किया।
अक्षत वितरण अभियान की प्रमुख रेखा सैनी बताया कि अभियान के अंतर्गत शहर की हर बस्ती और हर घर जाकर लोगों को निमंत्रित करेंगे और कहेंगे कि भगवान श्रीराम 500 वर्ष बाद अपने घर लौट रहे हैं। हम सब लोग भी घर से बाहर निकलें और घर-घर जाकर अपने पास के मंदिर में 22 जनवरी की सुबह 11 बजे से लेकर 2 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हों, जिसका सीधा प्रसारण अयोध्या से किया जाएगा। पिंकी अधाना ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा शहर उत्साहित है। उन्होंने जनमानस से निवेदन किया है कि की वह 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में घी के दीपक जलाएं। साथ ही भगवान राम नाम का जाप करें। अयोध्या राम मंदिर में पूजित अक्षत के साथ घर-घर जाकर लोगों को यह संदेश भी दिया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दिन अपने नजदीकी मंदिर में जाएं और वहां पर इस कार्यक्रम के साक्षी बनें। अक्षत वितरण अभियान को लेकर समस्त शहरवासियों में पूजित अक्षत को लेने का उत्साह रहा है।