Site icon

प्राचीन शिवनगरी उत्तरकाशी के साधू–संतो को मिला भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण, दीपावली के समान होगा भव्य उत्सव – अजय कुमार

उत्तरकाशी (सनातन उत्तराखण्ड संवाददाता) – श्री रामजन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए देवभूमि उत्तराखण्ड के जनपद उत्तरकाशी के साधु–संतो को भी निमंत्रण पत्र मिला है, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार ने उत्तरकाशी में प्रवास के समय उनको निमंत्रण पत्र सौंपा है।

अजय कुमार ने सभी से निवेदन किया किया है कि काशी विश्वनाथ की धरती उत्तरकाशी में सभी साधू–संत अपने-अपने साधना केंद्र, आश्रमों को भव्य रूप से सजा कर भव्य दीपावली के समान उत्सव मनाएं। उत्तरकाशी जिला संगठन मंत्री अजय बडोला ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने 22 जनवरी से पहले नगर मे विभिन्न मंदिरों, पौराणिक स्थल, धार्मिक केंद्रों में भजन–कीर्तन, अन्य धार्मिक गतिविधियों के माध्यम से तथा स्वच्छता अभियान में देववृक्ष पीपल पेड़ों के आस–पास सफाई अभियान व हनुमान चालीसा पाठ किया जाना है।

उत्तरकाशी में मुख्य रुप से महंत सिद्धेश्वरा कैलाश स्वामी, सर्वेश्वरानंद गोपाल मंदिर, राधवानंद दास महाराज केदार मंदिर, गोपालमणी, साध्वी पार्वती, साध्वी समर्पिता को अक्षत निमंत्रण दिया गया है। उत्तरकाशी के सभी साधू–संतो ने धर्मप्रेमी हिन्दू समाज से प्राचीन शिवनगरी उत्तरकाशी में धार्मिक अनुष्ठान करने का आव्हान किया है । इस अवसर पर अंकित बठवाल, प्रदीप पवार, सुशील शर्मा, रमेश चंदोक, कीर्तिसिंह महर, शिवानंद चमोली, नवीन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version