विश्व हिन्दू परिषद की केन्द्रीय प्रबंध समिति बैठक में होगा हिन्दू समाज के समक्ष उपस्थित चुनौतियों पर मंथन –बजरंग बागड़ा

राष्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद

जलगांव (पंकज चौहान) – विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की दो दिवसीय बैठक 19 और 20 जुलाई 2025 को जलगांव में संपन्न होगी। बैठक में परिषद के केंद्रीय पदाधिकारी, क्षेत्र तथा सभी प्रांतों से कार्यकर्ता भाग लेंगे। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री बजरंग बागड़ा ने बताया कि बैठक में हिंदू समाज के समक्ष खड़ी चुनौतियों पर गहन विमर्श के साथ आगामी अभियानों की रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि हिन्दू समाज की अस्मिता को बचाने के लिए अवैध धर्मांतरण रोकने का हमारा अभियान निरंतर जारी है। बजरंग दल और दुर्गावाहिनी इस दिशा में देशभर में व्यापक जन-जागरण कर रहे हैं। गौरक्षा और कन्या सुरक्षा परिषद की प्राथमिकताओं में पहले से ही है।

बजरंगलाल बांगड़ा ने बताया कि आज देश में युवाओं में तेजी से बढ़ती नशे की प्रवृत्ति गंभीर चिंता का विषय है। बैठक में इस चुनौती से निपटने के लिए राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान की योजना तय होगी। इस विशेष अभियान को विहिप के युवा संगठन बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी प्रमुख रूप से आगे बढ़ाएँगे। इसके अंतर्गत विद्यालयों, महाविद्यालयों और समाज के विभिन्न वर्गों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में यह भी तय किया जाएगा कि युवाओं में नशा मुक्ति अभियानों को प्रभावी बनाने के लिए समाज के विभिन्न संगठनों, समूहों और शासन के साथ समन्वय कैसे बढ़ाया जाए। आज भी देश के अधिकांश बड़े मंदिरों पर सरकार का नियंत्रण है। विश्व हिन्दू परिषद का मानना है कि मंदिरों का प्रबंधन हिन्दू ही करें और उनका धन केवल हिंदू समाज के हित में ही व्यय होना चाहिए। बैठक में इस विषय पर ठोस रणनीति बनेगी। आवश्यकता होने पर मुख्यमंत्रियों एवं विधायकों से संवाद, जनजागरण अभियान, सम्मेलन और जनसभाएँ आयोजित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *