Site icon

कांवड़ यात्रा में बजरंग दल उत्तराखण्ड चलाएगा जागरुकता अभियान

IMG_20250710_165152

सनातन उत्तराखण्ड
(पंकज चौहान) हरिद्वार। विश्व हिन्दू परिषद का युवा संगठन बजरंग दल उत्तराखण्ड गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिवभक्त कांवड़ यात्रियों की सेवा सुरक्षा संस्कार जैसे महत्वपूर्ण विषय पर एक जागरुकता अभियान चलाएगा। कल हर की पौड़ी हरिद्वार से बजरंग दल भगवान श्री विष्णु के तृतीय अवतार वराह भगवान के चित्र साथ पत्रक वितरण अभियान का शुभारंभ करेगा। कल 11 जुलाई को प्रात: 11 बजे हर की पौड़ी हरिद्वार से अभियान प्रारंभ होगा। कांवड़ यात्रा जागरुकता अभियान में स्वामी यशवीर महाराज योग साधना आश्रम बघरा, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के साथ अजय कुमार, प्रांत संगठन मंत्री, विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड एवं अनुज वालिया, प्रांत संयोजक, बजरंग दल, उत्तराखण्ड मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

अनुज वालिया, प्रदेश संयोजक, बजरंग बल, उत्तराखण्ड
Exit mobile version