सेवाज्ञ संस्थानम 13 सितम्बर से पतंजलि विवि में करेगा दो दिवसीय युवा धर्म संसद का आयोजन,युवा धर्म संसद में भाग लेंगे 24 राज्यों के युवा-कमांडर आमोद चौधरी

उत्‍तराखण्‍ड सामाजिक चेतना कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम हरिद्वार

हरिद्वार (तरुण चौहान) – सेवाज्ञ संस्थानम की और से 13 व 14 सितम्बर को पंतजलि विश्वविद्यालय के सभागार में युवा धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है। प्रैस क्लब में प्रैसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक कमांडर आमोद कुमार चौधरी ने बताया कि शिकागो धर्म सम्मेलन में दिए गए स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक उद्बोधन को लक्ष्य कर आयोजित की जा रही युवा धर्म संसद में देश के 24 राज्यों के युवा भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि युवा धर्म संसद, धर्म संस्कृति और राष्ट्र के भारतीय विचार को युवाओं के लिये स्पष्ट करने का एक वार्षिक उपक्रम है। इसका उद्देश्य युवाओं के मध्य धर्म और अध्यात्म के वास्तविक स्वरूप और समाज व राष्ट्र के समसामयिक विषयों पर उनके विचारों को परिष्कृत और स्पष्ट करना है। उन्होंने बताया कि काशी, मथुरा और अयोध्या के बाद हरिद्वार में युवा धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है।

कमांडर आमोद चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर, स्वामी रामदेव, आचार्य मिथिलेशनन्दिनीशरण, श्रीराम मंदिर न्यास के महासचिव चम्पत राय उपस्थित रहेंगे। धर्म संसद के विभिन्न सत्रों में मुकुल कनिटकर, आईसीपीआर के सचिव प्रो.सच्चिदानंद मिश्रा, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.श्रीनिवास बरखेड़ी, गुजरात विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.नीरजा गुप्ता, रामनाथ झा, विश्वभूषण मिश्रा आदि अनेक मनीषी और चिंतक युवाओं की जिज्ञासाओं को शांत करेंगे।

संचालन समिति के प्रमुख अनुज वालिया ने बताया कि युवा धर्म संसद के माध्यम से शिक्षा को संस्कार परायण, व्यक्ति को विचार परायण और इस प्रकार राष्ट्र को आत्मनिष्ठ तथा सर्वतोभद्र बनाने का महान संकल्प है। विहिप प्रचार प्रसार विभाग के प्रदेश प्रमुख पंकज चौहान ने बताया कि दो दिवसीय युवा धर्म संसद में देश के अनेक जाने माने विचारक और विद्वान युवाओं की धर्म, कैरियर और भविष्य को लेकर जिज्ञासों को दूर कर उनका मार्गदर्शन करेंगे।

पंकज चौहान ने बताया कि भारत विश्व का सबसे अधिक युवा आबादी वाला देश है। युवाओं पर देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है। युवा धर्म संसद के माध्यम से संस्कारवान और अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ युवाओं को तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रैसवार्ता में सेवाज्ञ संस्थानम के कार्यसमिति सदस्य आशुतोष मिश्रा, बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक सौरभ चौहान, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता तरुण चौहान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *