Site icon

नशा समाज में अभिशाप के समान, नशे से दूर रह कर देश, धर्म और समाज के लिए कार्य करें उत्तराखण्ड का नौजवान – अनुज वालिया

ऋषिकेश (पंकज चौहान) – विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल ने रामोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिला ऋषिकेश के प्रखंड रानी पोखरी में कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बजरंग दल द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए नेपाल, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल, उत्तरप्रदेश के साथ उत्तराखंड के अनेक जिलों के पहलवान उपस्थित हुए।

बजरंग दल द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने कहा बजरंग दल समय समय पर युवाओं को जागरूक करने कार्य करता रहा है और करता रहेगा। आज समाज में नशा एक कुरीति के समान व्याप्त हो रहा हैं। हमें प्रयास करना होगा कि देश के नौजवान नशे की और न जाकर अपने खेल जो भारतीय संस्कृति और संस्कारों से ओतप्रोत हो को आत्मसात करें। नौजवान खेलों से आकर्षित होकर अपने शरीर को हष्ट-पुष्ट बना कर अपने को स्वस्थ रखे और नशे से दुर रहे। नशा समाज में अभिशाप के समान, नशे से दूर रह कर देश, धर्म और समाज के लिए कार्य करें उत्तराखण्ड का नौजवान
   
बजरंग दल द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के गौरव पहलवान को हराकर उत्तराखंड रुड़की के राजा पहलवान ने प्रतियोगिता जीतकर सभी के भीतर उत्साह और सभी वाहवाही बटोरी। नेपाल के लकी थापा पहलवान और शेरा पहलवान के बीच हुई तिखी नोंक झोंक और लकी थापा के दांव-पेंच ने कुश्ती और माहौल को और रोमांचक कर दिया। निर्जला महिला पहलवान के साथ स्थानीय माही नाम की लड़की कुश्ती लड़ने उतरी जिसका स्थानीय लोगों ने काफी उत्साह बढ़ाया। बजरंग दल के अक्षय त्यागी पहलवान और रुड़की के सोनू पहलवान के बीच भी शानदार कुश्ती प्रदर्शन हुआ।

https://sanatanuttarakhand.in/wp-content/uploads/2024/04/VID-20240414-WA0829.mp4

बजरंग दल द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में भगवती कोठियाल, राजवीर खत्री, विनोद कोठारी, विनोद राणा, बजरंग दल के प्रांत बलोपासना प्रमुख सौरभ चौहान, ग्राम प्रधान अनिल पाल, पुरुषोत्तम डोभाल, मनीष सजवाण, दिनेश त्रिपाठी, राकेश सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री विशाल भट्ट प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित रहे और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। बजरंग दल की आयोजन समिति के दीपक कपुरवाण, अश्विनी खरोला, देवेंद्र धीमान, रवि कुमार, रजत कुमार ,आकाश, हिमांशु, रणबीर बिष्ट, सुरज यादव, किशन राठौड़, मुकेश उनियाल ने सभी संगठन पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहें खिलाड़ी, दर्शकों का अभिनंदन और धन्यवाद व्यक्त किया।

कुश्ती प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से जिला मंत्री संतोष राजपूत, जिला सत्संग प्रमुख गणेश उनियाल,जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख पुरुषोत्तम कोठारी, जिला सह संयोजक अविनाश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, प्रखंड मंत्री विक्रम चंद, प्रखंड संपर्क प्रमुख नरेंद्र उनियाल, प्रखंड संयोजक हरीओम, नगर संयोजक गोपाल कुमार, खंड अध्यक्ष भगत सिंह , खंड मंत्री देवेंद्र राणा , सुरज राजपूत, रॉबिन नेगी, जॉनी राजपूत, विजेंद्र सिंह, सुरज राजपूत, नीरज यादव, प्रदीप कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version