Site icon

प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने अखिल भारतीय बैठक के उद्घाटन सत्र में रखे अपने विचार

तमिलनाडू–कन्याकुमारी (विशेष संवाददाता) – कन्याकुमारी के विवेकानंद केंद्र परिसर में स्वदेशी जागरण मंच की अखिल भारतीय बैठक के उद्घाटन सत्र में स्वावलम्बी भारत अभियान के अखिल भारतीय समन्वयक प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों और उद्देश्यों के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व सहसरकार्यवाह तथा स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संपर्क अधिकारी भागैय्या जी, अभियान के राष्ट्रीय संरक्षक तथा जोहो कॉर्पोरेशन के चेयरमैन श्रीधर बैंबू, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक आर.सुंदरम, सह संयोजक अश्वनी महाजन, सह संयोजक धनपत राम अग्रवाल, सह संयोजक अजय पतकी, अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल, अखिल भारतीय महिला कार्य प्रमुख अमिता पतकी तथा विवेकानंद केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए.बालकृष्णन उपस्थित रहें।

स्वदेशी जागरण मंच की अखिल भारतीय बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संगठक सतीश कुमार के अतिरिक्त स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय कार्यकारिणी, स्वावलंबी भारत अभियान के अखिल भारतीय कार्यकारिणी स्तर के कार्यकर्तागण, अभियान से जुड़े विभिन्न संगठनों के अधिकारियों के अतिरिक्त देशभर से अभियान तथा स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत स्तर तक के कार्यकर्ता, महिला मातृशक्ति तथा देशभर के अभियान के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं ने सहभाग किया।

Exit mobile version