Site icon

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा चल रही है आगे थोड़ी देर में पीएम मोदी पहुंचेंगे मुख्यालय

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। रुझाने में तेलंगाना छोड़कर अन्य तीनों राज्यों में भाजपा आगे दिखाई दे रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। समर्थकों का कहना है कि अब बीजेपी की जीत सुनिश्चित है, अब मुख्यमंत्री के चेहरे पर चर्चा होनी चाहिए।

राजस्थान, और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी, जहां कांग्रेस वापसी के दावे कर रही थी लेकिन रुझानों में बीजेपी जीतती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं मध्य प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार वापसी कर रही है। भाजपा कार्यकर्ता उत्साह में दिखाई दे रहे हैं। खबर है कि नतीजों के स्पष्ट होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को बीजेपी मुख्यालय पहुंच सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम को छ बजे पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं। रुझानों के अनुसार, तीन राज्यों में बीजेपी आगे चल रही है। अगर तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार बनती है तो लोकसभा चुनाव से पहले यह बड़ी जीत होगी।

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आने वाले थे लेकिन कुछ वजहों के कारण मिजोरम विधानसभा चुनाव का के नतीजा सोमवार 4 दिसंबर को आएगा। मध्यप्रदेश में 230, तेलंगाना में 119, राजस्थान में 199 और छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर आज रिजल्ट आने वाला है। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है।

मध्य प्रदेश के रुझानों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘हमारे पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मन में है और मोदी जी के मन में एमपी है। उन्होंने जो यहां सभाएं और जनता से अपील की वो जनता के दिल को छू गई और उसी कारण ये रूझान आ रहे हैं। हमारा विश्वास है कि हम शानदार बहुमत प्राप्त करेंगे।’

Exit mobile version