भाजपा ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए सिक्किम से दोरजी शेरिंग लेप्चा को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने रविवार को यह घोषणा की है।
एसडीएफ सदस्य और राज्यसभा सांसद हिशे लाचुंगपा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो जाएगा। इस साल राज्यसभा से 68 सांसद रिटायर होने वाले हैं। दिल्ली की तीन सीटें खाली होने वाली है।
इसी बीच 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी ने पार्टी की तरफ से मौजूदा राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और एनडी गुप्ता के अलावा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के नाम पर मुहर लगा दी है।
स्वाति मालीवाल पहली बार राज्यसभा में पहुंचेंगी। बात करें भाजपा सदस्यों की तो इस साल केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का कार्यकाल पूरा होने वाला है।