Site icon

लाखों हिंदुओं की सहभागिता से, देशभर में सैंकड़ों स्थानों पर हुए सफल प्रदर्शन – आलोक कुमार

नई दिल्ली (विशेष संवाददाता) – हरियाणा के नूह में शांत तीर्थयात्रियों पर जिहादियों के हिंसक हमलों, दो होमगार्ड समेत पांच लोगो की हत्या, थाना और वाहन जलाने के विरूद्ध विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने देश के हर जिले में आज प्रदर्शन का आह्वाहन किया था। यह प्रदर्शन सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं।

विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार ने बताया कि कुछ विघ्न संतोषी सेकुलरों ने आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाईं कि विश्व हिन्दू परिषद- बजरंग दल के इन प्रदर्शनों पर रोक लगाई जाये। आज होने वाली किसी महापंचायत का जिक्र करते हुए उस पर भी रोक की मांग की थी। माननीय न्यायालय ने इससे इनकार कर दिया। विहिप – बजरंग दल के प्रदर्शन तय कार्यक्रम के अनुसार हो रहे है तथा कुछ हो चुके हैं। इनमें समाज की बड़ी भागीदारी है। हमारे यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण और कानून की मर्यादा के अंदर हैं इसलिए, सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी से कुछ अंतर नही पड़ेगा। हिन्दू समाज को इस एकात्मता के प्रदर्शन के लिए सादर धन्यवाद।

Exit mobile version